गाजीपुर : तेली साहू महासंगठन ने कराया होली मिलन समारोह व वैश्य समागम, राजनैतिक भागीदारी बढ़ाने की अपील



गाजीपुर। राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के गाजीपुर इकाई द्वारा होली मिलन समारोह व वैश्य समागम का आयोजन नगर के एमएच इंटर कालेज में किया गया। बतौर मुख्य अतिथि जमानियां के नपं अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने लोगों को अबीर व गुलाल लगाते हुए कहा कि होली प्रेम और सौहार्द का त्यौहार है। इसी के बहाने ऐसे आयोजनों के माध्यम से समाज को एकता के सूत्र में जोड़ने का कार्य प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि समागम सिर्फ मिलने जुलने का कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज कैसे संगठित और मजबूत हो, इस पर भी विचार करने के लिए होता है। कहा कि समाज अगर संगठित होगा तो आपका ही भाई, आपका ही बेटा चेयरमैन और विधायक बनेगा। किसी भी सभ्य समाज की स्थापना के लिए उस समाज का संगठित होना बहुत ही आवश्यक है। कहा कि मुझ पर तमाम फर्जी मुकदमे और आरोप थोपे गए लेकिन मैंने सबसे लोहा लेते हुए जमानियां का चेयरमैन बनकर समाज का गौरव बढ़ाने का काम किया। इस मौके पर घोसी नपं अध्यक्ष मुन्ना प्रसाद गुप्ता, पूर्व ब्लाक प्रमुख सुभाष गुप्ता, लालजी गुप्ता, राजेश गुप्ता, मंजू गुप्ता, रामानुज गुप्ता, श्रीप्रकाश केशरी, गोविंद गुप्ता, विजय गुप्ता, हंसलाल गुप्ता, गोपालजी गुप्ता, प्रेम गुप्ता, अरुण गुप्ता आदि रहे। अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष देवकुमार राजू व संचालन कार्तिक गुप्ता ने किया। आभार आयोजक व प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष गुप्ता ने ज्ञापित किया।