गाजीपुर : नया जिलाध्यक्ष घोषित होने के बाद हुई भाजपा की पहली संगठनात्मक बैठक, आगामी कार्यक्रमों को लेकर हुई चर्चा





गाजीपुर। नगर के छावनी लाइन स्थित भाजपा कार्यालय पर वर्तमान जिला पदाधिकारियों, मोर्चा अध्यक्षों, मंडल अध्यक्षों व सोशल मीडिया के कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया। जिसे वर्चुअल रूप से सम्बोधित करते हुए जिला प्रभारी डॉ राकेश त्रिवेदी ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में चल रही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार जनता के हर उम्मीदों पर खरी है। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा सेवा, सुरक्षा, सुशासन नीति के लगातार 8 साल पूर्ण होने के अवसर पर आगामी 25, 26 व 27 मार्च को जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भागीदारी तथा 28, 29 व 30 मार्च को सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। ओमप्रकाश राय ने बतौर जिलाध्यक्ष संगठन की पहली बैठक में कहा कि पूर्व की सरकारों के भाई भतीजावाद, भ्रष्टाचार, गुंडाराज ने देश व प्रदेश को बहुत पीछे धकेल दिया था। लेकिन भाजपा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकारों ने जो काम देश प्रदेश में किया, उससे आज भारत विश्व की तीसरी महाशक्ति बनने की ओर तेज गति से अग्रसर है। कहा कि बूथ स्तर पर 30 मार्च को प्रधानमंत्री के मन की बात, 6 अप्रैल को पार्टी के स्थापना दिवस तथा 14 अप्रैल को डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती पर होने वाले कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी करें। इस मौके पर सुनील सिंह, दयाशंकर पांडेय, अवधेश राजभर, राजेश राजभर, अच्छेलाल गुप्ता, ओमप्रकाश राम, अखिलेश सिंह, अखिलेश राय, श्यामराज तिवारी, सरोज मिश्रा, लालसा भारद्वाज, साधना राय, शशिकांत शर्मा, रविंद्र राय, सचिन कन्नौजिया, आलोक शर्मा, सुरेश बिन्द, धनेश्वर बिन्द, विष्णु प्रताप सिंह, अनिल राजभर, विश्व प्रकाश अकेला, शैलेश राम, पंचदेव गोंड़ आदि रहे। संचालन प्रवीण सिंह ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : गलगोटिया विश्वविद्यालय में जिले के दो शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए किया गया सम्मानित
गाजीपुर : तेली साहू महासंगठन ने कराया होली मिलन समारोह व वैश्य समागम, राजनैतिक भागीदारी बढ़ाने की अपील >>