जखनियां : गलगोटिया विश्वविद्यालय में जिले के दो शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए किया गया सम्मानित



जखनियां। नोएडा स्थित गलगोटिया विश्वविद्यालय में रविवार को सूर्यक्रांति समूह के तत्वावधान में हुए कार्यक्रम में क्षेत्र के शिक्षकों को सम्मानित किया गया है। पर्यावरण, बालिका शिक्षा, सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर ये सम्मान दिया गया। इस दौरान क्षेत्र के मनिहारी स्थित उच्च प्राथमिक कन्या विद्यालय के शिक्षक डॉ. सन्तोष कुशवाहा व बिरनो के अरखपुर स्थित कंपोजिट स्कूल के शिक्षक अनिल कुमार को इन क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए अंगवस्त्रम् व प्रमाणपत्र के साथ ही प्रतीक चिह्न देकर ‘राष्ट्रीय पर्यावरण व बालिका शिक्षा सम्मान-2025’ का सम्मान दिया गया। इस दौरान भारत स्काउट गाइड के चीफ नेशनल कमिश्नर आईएएस डॉ. केके खंडेलवाल ने सम्मानित किया। बता दें कि शिक्षक द्वय ने बालिका शिक्षा कार्यक्रम तथा पर्यावरण संरक्षण आदि कार्यक्रमों का संचालन विद्यालय एवं समुदाय स्तर पर किया है। इनके निर्देशन में उनके स्कूलों के 5-5 बच्चों को पर्यावरण मित्र-2024 का राज्य पुरस्कार प्राप्त हुआ है। इस मौके पर दर्शना पावरकर, विवि के कुलपति अवधेश कुमार, राज सिंह यादव, एससीईआरटी के सहायक उप शिक्षा निदेशक आरडी वाजपेयी, अमर बी., बीएसए राहुल पंवार आदि रहे। आभार कार्यक्रम संयोजक डॉ कृष्ण कुमार ने ज्ञापित किया।