जखनियां : संयुक्त किसान मजदूर की हुई बैठक, सरकार के खिलाफ जल्द ही बड़े आंदोलन का दिया संकेत



जखनियां। केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर संयुक्त किसान मजदूर की बैठक खेत मजदूर यूनियन कार्यालय पर हुई। इस दौरान विजय बहादुर सिंह ने कहा कि कार्पोरेट सरकार किसानों के तीन कृषि कानून से मुकर रही है। वहीं मजदूर के विरुद्ध शर्मा कानून में संशोधन कर कॉर्पोरेट को मुनाफा पहुंचाने का काम कर रही है। कहा कि किसान बिजली, पानी, खाद को लेकर परेशान है। 50 किलो खाद की बोरी का वजन घटा कर 45 किग्रा कर दिया गया है तो खाद की कीमतों को बेतहाशा बढ़ा दिया गया है। कहा कि गरीबों के लिए जारी योजनाओं में गांव के प्रधान से लगायत सेक्रेटरी, खंड विकास अधिकारी, सीडीओ तक मिलकर खेल कर रहे हैं। सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली केन्द्र की सरकार असफल हो गई है। कहा कि नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा है, बेरोजगारों की भीड़ बढ़ती जा रही है। कहा कि शिक्षा की दोहरी नीति से प्राइवेट विद्यालयों में शिक्षा महंगी हो गई है। गरीबों के बच्चे अनपढ़ गंवार हो रहे हैं। कहा कि किसानों व मजदूरों को परेशान करने के लिए ये सरकार नई-नई नीतियां ला रही है। कहा कि इस सरकार के खिलाफ एक बड़े आंदोलन की जरूरत है। इस मौके पर जोगेंद्र यादव, किसान सभा के जिला मंत्री वीरेंद्र कुमार गौतम, अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के जिला मंत्री मारकंडे प्रसाद आदि रहे। अध्यक्षता उमराव प्रधान ने की।