जखनियां : दुल्लहपुर-सादात रेलखंड पर 25 व 26 मार्च को रेल संरक्षा आयुक्त करेंगे स्पीड ट्रॉयल, रेलवे ने दिया निर्देश



जखनियां। क्षेत्र के भटनी-औड़िहार रेलखंड के दोहरीकरण योजना के तहत चल रहे दुल्लहपुर-सादात रेलवे स्टेशनों के बीच दोहरीकरण व विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है। ऐसे में उक्त नए कार्य की व्यवस्था व कुशलता का जायजा लेने के लिए आला अधिकारी आएंगे। आगामी 25 व 26 मार्च को उत्तर पूर्व सर्किल के रेल संरक्षा आयुक्त प्रणजीव सक्सेना उक्त रेलखंड पर स्पीड ट्रॉयल लिया जाएगा। ट्रॉयल के दौरान पूर्वोत्तर रेल ने पटरियों के आसपास रहने वाले लोगों से अपील करते हुए निर्देश दिया है कि वो 25 व 26 मार्च को पटरियों के आसपास न रहें। क्योंकि इस दौरान पूरी स्पीड से रेलखंड पर स्पीड ट्रॉयल किया जाएगा। उनके साथ मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण अभय गुप्ता, मंडल रेल प्रबंधक विनीत श्रीवास्तव आदि अधिकारी रहेंगे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज