गाजीपुर : पुलिस लाइन में लगा शिविर, दंपतियों के बीच हुई बातचीत तो रिश्तों पर जमी बर्फ पिघली





गाजीपुर। पुलिस लाइन परिसर में रविवार को परिवार परामर्श केंद्र द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। जहां कुल 28 पारिवारिक विवाद प्रस्तुत हुए। इनमें शीला यादव पत्नी रवि शंकर निवासी धरियां थाना हंडिया प्रयागराज की शिकायत थी कि उनके पति व ससुराल पक्ष के लोग आए दिन उन्हें दहेज के लिए मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते रहते हैं। इस पर पति व ससुराल पक्ष के लोगों को समझाकर विदाई करवाई गई। मंजू पत्नी जगदीश राम निवासी हकीमपुर थाना नंदगंज की शिकायत थी कि उनके पति आए दिन उन्हें बिना किसी बात के मारते पीटते रहते हैं। इस पर पति-पत्नी को समझाकर विदाई करवाई गई। संतोष गुप्ता पुत्र स्व. नंदू गुप्ता निवासी बेल पथार थाना नोनहरा की शिकायत थी कि उनकी पत्नी आए दिन बिना बताए मायके चली जाती है। इस पर पति-पत्नी को समझा कर विदाई करवाई गई। पूजा पत्नी सत्येंद्र निवासी चकिया थाना जमानियां की शिकायत थी कि उनके पति आए दिन उन्हें दहेज के लिए मारते पीटते रहते हैं। इस पर पति-पत्नी को समझाकर विदाई करवाई गई। गुड़िया पत्नी श्याम सुंदर निवासी कागजीपुरा थाना कासिमाबाद की शिकायत थी कि उनके पति व ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान करते रहते हैं। इस पर पति व ससुराल पक्ष के लोगों को समझा कर विदाई करवाई गई। सुनवाई के दौरान 8 मामलों में सब कुछ ठीक होने पर उनके मामले बंद कर दिए गए। वहीं 4 मामलों में स्थिति न सुलझने पर उन्हें विधिक सुझाव देते हुए उनकी पत्रावली बंद कर दी गई। शेष मामलों में अभी मध्यस्थता न होने पर अगली तिथि तय की गई। इस मौके पर विक्रमादित्य मिश्र, वीरेंद्र नाथ राम, कमरूद्दीन, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी शशि सिंह, उपनिरीक्षक शशिधर मिश्रा, महिला आरक्षी संध्या, आरक्षी शिवशंकर यादव, महिला होमगार्ड उर्मिला गिरी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : जय भारत आर्ट ने कराया होली मिलन समारोह का आयोजन, एक दूसरे को लगाया अबीर गुलाल
जखनियां : दुल्लहपुर-सादात रेलखंड पर 25 व 26 मार्च को रेल संरक्षा आयुक्त करेंगे स्पीड ट्रॉयल, रेलवे ने दिया निर्देश >>