खानपुर : बोर्ड परीक्षा देने निकली किशोरी 6 दिनों से गायब, किसी अनहोनी की आशंका में परिजन हुए हलकान





खानपुर। बीते दिनों अपने घर से बोर्ड के हाईस्कूल की परीक्षा देने के लिए निकली किशोरी संदिग्ध हाल में गायब हो गई। परीक्षा का समय बीतने के बावजूद जब वो घर नहीं पहुंची तो परिजन हलकान हो गए और उसकी आसपास व हर संभावित स्थान पर तलाश की लेकिन पता न चलने पर अब जाकर थाने में तहरीर दी है। दरबेपुर निवासी मोहम्मद नसीम ने बताया कि उनकी बेटी बोर्ड के हाईस्कूल की परीक्षा दे रही थी। वो बीते 7 मार्च को एक निजी कॉलेज में बोर्ड की परीक्षा देने गई थी। पता चला कि वो परीक्षा देकर घर लौट रही थी। इसके बाद जब वो घर नहीं पहुंची तो परिजन उसके स्कूल पहुंचे। वहां पता चला कि वो परीक्षा देने आई थी और यहां से घर के लिए निकल चुकी है। वहां से पूछताछ करके उन्होंने उसकी आसपास के क्षेत्रों में काफी तलाश की लेकिन वो नहीं मिली। इसके बाद भी जब बेटी नहीं मिली तो हलकान परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका में थाने में तहरीर दी। उसके पिता नसीम ने बताया कि बेटी के गायब हुए 6 दिन बीत चुके हैं और अब तक उसका कुछ पता नहीं चला है। ऐसे में पूरा परिवार हर रोज सशंकित रहता है। पिता ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि बेटी को ढूंढने के लिए फोन पर रूपए की मांग की जा रही है। हालांकि इस बाबत पूछने पर सीओ अनिल कुमार ने कहा कि रूपए मांगने का इस तरह का आरोप सर्वथा गलत है। कहा कि अगर इसमें कोई साक्ष्य है तो ऐसा करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने कहा कि तहरीर मिली है, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : होली के पूर्व सैदपुर व सदर में चलाया गया अभियान, 11 नमूने जुटाए, संदिग्ध मिली 448 किलो अरहर दाल सीज
दुल्लहपुर : पुलिसिंग का शानदार नमूना, छात्र से दिनदहाड़े लूट होते ही प्रकट हो गई पुलिस, एक लुटेरे को दबोचा, दो फरार >>