सैदपुर : होली के पूर्व सैदपुर व सदर में चलाया गया अभियान, 11 नमूने जुटाए, संदिग्ध मिली 448 किलो अरहर दाल सीज



सैदपुर। आगामी होली को देखते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की दो टीमों ने सैदपुर क्षेत्र सहित सदर में भी अभियान चलाया और कई दुकानों से कुल 11 नमूने लिए और संदिग्ध मिलने पर 448 किग्रा दाल को सीज किया। लिए गए नमूनों को जांच के लिए लैब भेजा गया। इस दौरान खाद्य व औषधि प्रशासन के सहायक आयुक्त द्वितीय रमेश चंद्र पांडेय की अगुआई में पहली खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम सबसे पहले गाजीपुर व वाराणसी की सीमा पर सिधौना में पहुंची। वहां से टीम ने राजेश जनरल स्टोर से आलू पापड़ का 1 नमूना, अर्जुन चाट भंडार से गुलाब जामुन का 1 नमूना, रामजी मिष्ठान्न भंडार से बर्फी का 1 नमूना, सैदपुर के नई सड़क सब्जी मंडी से कामधेनु स्वीट्स से खोआ का 1 नमूना, गांधीनगर सैदपुर के लक्ष्मी ट्रेडर्स से साबूदाना पापड़ का 1 नमूना, पोस्ट ऑफिस गली में किराने की दुकान से बिहारी ब्रांड बेसन का 1 नमूना लिया। इस दौरान टीम की छापेमारी के दौरान क्षेत्र के दुकानों के शटर धड़ाधड़ गिर गए। वहीं खोआ मंडी से सभी विक्रेता आढ़त बंद कर फरार हो गए। वहीं दूसरी टीम ने गाजीपुर में छापेमारी की। सबसे पहले टीम टेढ़ी बाजार मारकीनगंज स्थित गोपाल ब्रदर्स के गोदाम पहुंची और वहां से पुखराज ब्रांड की दाल का 1 नमूना लेने के साथ ही कुछ संदेह होने पर करीब 45 हजार रूपए कीमत के 448 किलो दाल को सीज कर दिया गया। वहीं रौजा के खोआ मंडी से राजनारायण की दुकान से खोआ का, मिश्र बाजार स्थित कृष्णा स्वीट्स से गुझिया का व मुगलानीचक स्थित देवकी स्वीट्स फूडिंग से खोआ बर्फी व तिरंगा खोआ बर्फी का 1-1 नमूना जुटाया और उन्हें डिब्बे में सीलबंद कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा। निरीक्षण के दौरान हड़कंप मचा रहा। सैदपुर क्षेत्र की खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. तूलिका शर्मा ने कहा कि होली तक लगातार सघन अभियान चलाया जाएगा, ताकि लोगों को नकली व मिलावटी खाद्य सामग्रियों से बचाया जा सके। इस दौरान टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुमन मिश्र, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी गुलाबचंद गुप्त सहित खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. तूलिका शर्मा, राजीव सिंह, वीरेंद्र यादव, पंकज कन्नौजिया व अरविंद प्रजापति रहे। सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स भी साथ रही।