दुल्लहपुर : पुलिसिंग का शानदार नमूना, छात्र से दिनदहाड़े लूट होते ही प्रकट हो गई पुलिस, एक लुटेरे को दबोचा, दो फरार



दुल्लहपुर। थानाक्षेत्र के बहलोलपुर के पास से अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े छात्र से उसकी बाइक लूट ली और फरार होने ही वाले थे कि पुलिस की तत्परता के चलते एक लुटेरो गिरफ्तार हो गया लेकिन दो लुटेरे फरार हो गए। पीड़ित यूपी बोर्ड की इंटर की परीक्षा देकर लौट रहा था। घटना के बाद हड़कंप मच गया था। हुआ ये कि बिजहरा निवासी प्रिंस राजभर नायकडीह हाल्ट स्थित इंटर कॉलेज में बोर्ड परीक्षा दे रहा है और वो आज परीक्षा देकर बाइक से रिश्तेदारी में जा रहा था। अभी वो बहलोलपुर पेट्रोल पंप के पास ही पहुंचा था कि दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने उसकी बाइक लूट ली। वो घटना को अंजाम देने के बाद भागने ही वाले थे कि उसी समय गश्त कर रहे चौकी इंचार्ज पहुंच गए। पुलिस को देखकर प्रिंस ने शोर मचाया। इधर पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगे लेकिन पुलिस ने दौड़ाकर एक बदमाश को लूटी गई बाइक के साथ धर दबोचा लेकिन बाकी के 2 लुटेरे अपनी बाइक से फरार होने में सफल हो गए। पीड़ित छात्र ने बताया कि परीक्षा खत्म होने के बाद वो अपनी मां को लेने के लिए बहलोलपुर स्थित रिश्तेदारी में जा रहा था। उसके पूर्व ही उसके साथ घटना हो गई। उसने पुलिस का आभार जताते हुए कहा कि पहली बार ऐसी शानदार पुलिसिंग देखी है। कहा कि अगर पुलिस इतनी तत्परता से कार्य करे तो अपराध शून्य हो जाए। बहरहाल, घटना के बाद पीड़ित छात्र ने तहरीर दी।