सैदपुर : चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को 12 साल मिली बहुप्रतीक्षित जीत पर नगर में मना जश्न, जमकर हुई आतिशबाजी



सैदपुर। पाकिस्तान की अगुआई में दुबई में हो रहे चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने 12 साल के बाद फाइनल जीतकर अपने नाम कर लिया। रविवार की रात न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराते ही सैदपुर नगर में हर तरफ आतिशबाजियों का दौर शुरू हो गया। रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में 12 सालों के बाद मिली जीत से गदगद क्रिकेटप्रेमियों में जमकर उत्साह फैल गया। रविवार को मैच शुरू होने के बाद से ही नगर की सड़कें सूनी हो गयी थी और क्रिकेटप्रेमी हों या क्रिकेट कम देखने वाले हों, हर कोई टीवी, मोबाइल से चिपका था और चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल देख रहा था। 49वें ओवर में जैसे ही रविन्द्र जडेजा ने चौका मारकर भारत को जीत दिलाई, आतिशबाजियां लेकर तैयार क्रिकेटप्रेमियों ने पटाखे जलाने शुरू कर दिए। पूरा आसमान व क्षेत्र पटाखों की आवाज से गूंज उठा। इसके बाद क्रिकेटप्रेमियों ने 12 साल बाद मिली इस बहुप्रतीक्षित जीत पर एक दूसरे को बधाइयां दी और जमकर जश्न मनाया।