सैदपुर : यूपी बोर्ड परीक्षा में इंटर की छात्रा का नहीं आया अपेक्षित परिणाम, पहुंच गई अस्पताल





सैदपुर। यूपी बोर्ड परीक्षा 2024-25 का परिणाम शुक्रवार को जारी हो गया। इस दौरान जहां कुछ के लिए अपेक्षित परिणाम आया तो कुछ के उम्मीदों से उलट। शुक्रवार को परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद उम्मीद के अनुरूप अंक न पाने पर क्षेत्र निवासिनी एक छात्रा की तबीयत काफी अधिक बिगड़ गई। जिसके चलते उसे फौरन सीएचसी में भर्ती कराना पड़ा। मीरपुर तिरवाह निवासिनी इंटर की छात्रा ने करीब 90 प्रतिशत अंक पाने की उम्मीद लगाई थी। उसका कहना था कि उसने मेहनत भी इसी के आधार पर की थी। इस बीच शुक्रवार को जब परिणाम जारी हुआ तो उसे सिर्फ 73 प्रतिशत अंक मिले थे। अपना रिजल्ट देखने के बाद जैसे वो सुधबुध खो बैठी और अचानक से अचेत हो गई। ये देख परिजन घबरा गए और उसे समझाया लेकिन वो होश में नहीं थी। इसके बाद उसे फौरन लेकर सैदपुर सीएचसी आए, जहां डॉ. प्रमोद सिंह ने काफी देर तक उपचार किया और उसे समझाया बुझाया गया, तब जाकर उसकी स्थिति थोड़ी नियंत्रित हुई।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : सब्जी बेचकर पढ़ाने वाले पिता का सीना हुआ चौड़ा, बेटी ने हाईस्कूल में किया जिला टॉप, सहेली ने पाया तीसरा स्थान
जमानियां : मां-बाप कर रहे थे भट्ठे पर मजदूरी, वहीं खेल रहे उनके 3 छोटे बच्चे एक साथ हुए गायब, पूरे क्षेत्र में मचा हड़कंप >>