भीमापार : बिजरवां में नकाबपोश बदमाशों ने तमंचा दिखाकर बाइक सवार से लूटी ढाई लाख की चेन, बाजार से कर रहा था पीछा


भीमापार। सादात थानाक्षेत्र के बिजरवां में शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे बाईक सवार 2 बदमाशों ने दिनदहाड़े पिस्टल सटाकर बाइक सवार की सोने की चेन, मोबाइल व नकदी लूट लिया और फरार हो गए। घटना के बाद हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना किया लेकिन खास सुराग नहीं मिला। मंगारी गांव निवासी राजेश सिंह की पट्टीदारी में शादी थी। जिसके लिए खरीददारी करने मखदुमपुर बाजार गए थे। वहां से वो बाइक से वापस आ रहे थे। बताया कि लुटेरे बाजार से ही उनके पीछे आ रहे थे लेकिन उन्हें संदेह नहीं हुआ। अभी वो बिजरवां में सुनसान स्थान पर पहुंचे थे कि बाइक से आए दो नकाबपोश बदमाशों ने ओवरटेक कर उनकी बाइक रोक ली। इसके बाद उनसे पहले खानपुर जाने का रास्ता पूछा और जैसे ही वो बताने लगे, बदमाशों ने उन्हें पकड़ लिया और पिस्टल सटा दिया। इसके बाद उनके गले में पहनी करीब ढाई लाख कीमत की ढाई तोले की सोने की चेन सहित मोबाइल व जेब में रखे 600 रूपए लूटकर बाइक की चाबी निकालकर फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे और मुआयना किया लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका। पुलिस रास्ते के सीसीटीवी कैमरे तलाश रही है। एसओ ने कहा कि जल्द ही लुटेरे पकड़े जाएंगे।