जमानियां : आदेश के 2 साल बाद भी अतिक्रमण मुक्त नहीं हुई जच्चा बच्चा केंद्र की जमीन, लेखपाल पर गंभीर आरोप लगा अनशन पर बैठेंगे ग्रामीण


जमानियां। क्षेत्र के मुहम्मदपुर गांव निवासियों ग्रामीणों ने शनिवार को आयोजित होने वाले थाना दिवस के दिन से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठने की घोषणा की है। उन्होंन आरोप लगाया है कि गांव में जच्चा बच्चा केंद्र के लिए आरक्षित जमीन पर हलका लेखपाल की मिलीभगत से अतिक्रमण किया जा रहा है। लेकिन इसके बाबत कोई संज्ञान लेने को तैयार नहीं है। उन्होंने इस संदर्भ में पूर्व में कई पत्रक देने के बाद अब अनशन पर बैठने का पत्रक एसडीएम को दिया है। गांव निवासी विद्यानिवास ने आरोप लगाते हुए बताया कि गांव स्थित आरक्षित भूमि पर गांव के ही सियाराम, हरिराम आदि ने दशक पूर्व से अतिक्रमण किया हुआ है। इस बाबत 2015 में ही शिकायत की गई थी। बताया कि करीब 8 साल बाद 11 जनवरी 2023 को न्यायिक तहसीलदार ने अतिक्रमण हटाने का आदेश देने के साथ ही दोषियों पर जुर्माना लगाने का भी आदेश दिया था। उनके द्वारा इस आदेश को दिए 2 साल बीत गए लेकिन अब तक दोषियों से जुर्माना वसूलना तो दूर, उक्त जमीन पर किए गए अतिक्रमण को भी नहीं हटाया गया। उनका आरोप है कि क्षेत्रीय लेखपाल की इसमें मिलीभगत है। इसके बदले में धनउगाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अतिक्रमण हटवाना तो दूर, वो अतिक्रमणकर्ताओं को और कई तरह के सलाह देकर अवैध निर्माण को बढ़ावा दे रहे हैं। बताया कि पोखरी का सुंदरीकरण भी होना है लेकिन अतिक्रमण कार्य के चलते रूका हुआ है। कहा कि इसके लिए पूर्व में कई बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन ने संज्ञान नहीं लिया। जिसके चलते 26 अप्रैल से उन्होंने कई लोगों के साथ जोगियावीर बाबा मंदिर के पास अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठने का ऐलान किया है। इस बाबत उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया ने बताया कि शिकायत मिली है, जांच कर कार्यवाही कराई जा रही है।