गाजीपुर : सब्जी बेचकर पढ़ाने वाले पिता का सीना हुआ चौड़ा, बेटी ने हाईस्कूल में किया जिला टॉप, सहेली ने पाया तीसरा स्थान

टाउन नेशनल इंटर कॉलेज में कॉलेज टॉपर को मिठाई खिलाते प्रधानाचार्य

गाजीपुर। यूपी बोर्ड परीक्षा 2024-25 का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित हो गया। जिसमें हाईस्कूल में एक सब्जी विक्रेता की बेटी गंगा मौर्य ने 96.83 प्रतिशत अंक पाकर अपनी प्रतिभा का उदाहरण देते हुए न सिर्फ जिले में टॉप किया है, बल्कि पूरे प्रदेश में 7वां स्थान हासिल कर जिले का भी नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि के बाद जिले में हर्ष का माहौल है। लूदर्स कान्वेंट स्कूल में 10वीं की छात्रा गंगा की ही कक्षा में पढ़ने वाली उसकी सहेली रूक्मिणी ने भी उसकी राह पर चलते हुए 96.17 प्रतिशत अंक पाकर जिले में तीसरा स्थान हासिल किया है। गंगा के पिता सब्जी बेचकर परिवार का भरण पोषण करते हैं तो रूक्मिणी के पिता भी घर पर ही काम करके परिवार का भरण पोषण करते हैं लेकिन दोनों के पिता अपनी बेटियों की पढ़ाई में किसी तरह का अवरोध नहीं आने देते हैं। गंगा ने बताया कि वो केमिकल इंजीनियर बनना चाहती है। इस उपलब्धि के बाद परिजनों ने मिठाई खिलाकर उनका हौसलाफजाई किया।
बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित होने के क्रम में नगर के टाउन नेशनल इंटर कालेज के इंटर विज्ञान वर्ग में अतुलरत्न यादव ने 433 अंक प्राप्त कर विद्यालय में पहला, सानिया बानो ने दूसरा व कला वर्ग में जया मोदनवाल ने पहला और संगीता यादव ने दूसरा स्थान हासिल किया। प्रधानाचार्य प्रत्यूष त्रिपाठी ने बताया कि कॉलेज में हाईस्कूल का परीक्षाफल 99 प्रतिशत व इंटर का परीक्षाफल 96.7 प्रतिशत रहा। इस दौरान प्रधानाचार्य सहित प्रभात राय, रामकुमार चतुर्वेदी, हरिप्रकाश वर्मा आदि शिक्षकों ने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी।
इसी क्रम में लच्छीपुर स्थित बेनी सिंह इंटर कालेज में 10वीं की छात्रा साक्षी कन्नौजिया ने 93.5, साक्षी पांडेय ने 92.5, काजल यादव ने 92.2, संजना यादव ने 90.8 एवं रविकांत भारती ने 90.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। इंटरमीडिएट में विज्ञान वर्ग की छात्रा तृप्ति कुशवाहा ने 83.8 व कला वर्ग में रिंकी ने सर्वाधिक 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। वहीं होलीपुर स्थित श्री मूलचंद यादव इंटर कालेज की छात्रा रिया यादव ने 93 प्रतिशत, रिया कुमारी ने 91.5 प्रतिशत, अंशू यादव ने 91.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। विसकलां स्थित श्री केदारनाथ इंटर कालेज के उत्सव वर्मा ने इंटरमीडिएट में 89.2 प्रतिशत अंक पाया। प्रबंधक रविंद्रनाथ राय ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
इसी क्रम में भांवरकोल के टोडरपुर स्थित स्वामी आत्मानंद इंटर कालेज में 10वीं की छात्रा प्रियांजली गिरी ने जिले में चौथा स्थान पाकर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
इसी क्रम में देवकली के हनुमान सिंह इंटर कॉलेज की इंटर की छात्रा ने 90.6 प्रतिशत अंक हासिल किया है।

