बहरियाबाद : अनुयायियों ने मानव एकता दिवस के रूप में मनाई निरंकारी बाबा की पुण्यतिथि, लोगों ने किया याद





बहरियाबाद। संत निरंकारी सत्संग भवन पर गुरुवार को निरंकारी मिशन के तीसरे सतगुरु रहे निरंकारी बाबा गुरूबचन सिंह महाराज के बलिदान-दिवस को ’मानव एकता दिवस’ के रूप में मनाया गया। संत जयराम सिंह ने कहा कि निरंकारी बाबा गुरूबचन सिंह ने अपने जीवन का एक-एक क्षण व शरीर का एक-एक कण मानवता के लिए समर्पित कर दिया था। कहा कि वो एक मसीहा थे। उन्होंने जीवनपर्यंत ब्रह्मज्ञान द्वारा लोगों को वाह्य आडम्बर, अंध विश्वास, जाति-धर्म, कर्म काण्ड से बाहर निकालने का कार्य किया। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मोनू प्रजापति द्वारा ’सम्पूर्ण अवतार वाणी’ के काव्य पाठ से किया गया। इस मौके पर दयाशंकर, डॉ. केके सिंह, डॉ. प्रेम सहाय, शिवप्रसाद सिंह, देव नारायण, कल्पनाथ, हरिओम प्रजापति, दीपमाला, कालिका प्रसाद, गंगादीन यादव, बेचन राम, शिवकुमार ,मुकेश कुमार, बबिता कन्नौजिया, निर्मला, अनीता आदि रहे। संचालन शाखा प्रमुख अमित सहाय ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बिरनो : खेत की जुताई करने जा रही महिला को बदमाशों ने किए अश्लील इशारे, विरोध करने पर दो को बुरी तरह से पीटा
गाजीपुर : सब्जी बेचकर पढ़ाने वाले पिता का सीना हुआ चौड़ा, बेटी ने हाईस्कूल में किया जिला टॉप, सहेली ने पाया तीसरा स्थान >>