सादात : बजाज फाइनेंस के मैनेजर को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत के बाद मचा कोहराम


सादात। नगर स्थित बजाज़ फाइनेंस के शाखा प्रबंधक को चौबेपुर थानाक्षेत्र के चंद्रावती में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घटना में वो गम्भीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बिहार के समस्तीपुर स्थित हसनपर निवासी 27 वर्षीय समीर चौहान पुत्र मनोज सादात के बजाज फाइनेंस शाखा के प्रबंधक पद पर तैनात थे। किसी काम से वो गुरुवार को वाराणसी गए थे और देररात में बाइक से वापस आ रहे थे। इस बीच चंद्रावती में किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी और फरार हो गया। घटना के बाद वो कुछ देर तक वहीं पड़े रहे। उधर से गुजरे लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना देकर उन्हें लहूलुहान हाल में अस्पताल भेजा, जहां इलाज के दौरान देररात में ही उनकी मौत हो गयी। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने पहुंचाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं पुलिस से सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद परिजन रोते बिलखते हुए सादात के लिए रवाना हो गए है।