मोहम्मदाबाद : सड़कों पर बेलगाम टोटो ने फिर ली एक निर्दोष जान, टोटो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, मचा कोहराम





मोहम्मदाबाद। थानाक्षेत्र के बीएसएनएल एक्सचेंज कार्यालय के पास टोटो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा। करीमुद्दीनपुर के उतरांव निवासी नदीम अंसारी पुत्र समुल्लाह अंसारी बाइक से गाजीपुर गया था और शाम को वापस लौट रहा था। अभी वो मोहम्मदाबाद कस्बा पार कर बीएसएनएल एक्सजेंच के पास पहुंचा था कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार टोटो ने उसे टक्कर मार दी। घटना में वो लहूलुहान होकर वहीं गिर गया। उसे फौरन सीएचसी ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक अपने पीछे पत्नी शहनाज सहित पूरा परिवार छोड़ गया है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< करीमुद्दीनपुर : प्याज खोदकर लौट रही महिला मजदूरों से भरी मैजिक व इनोवा की सीधी भिड़ंत, 8 मजदूर घायल, मची चीख पुकार