जखनियां : कोतवाल ने कस्बे में किया पैदल मार्च, बिना काम घूम रहे लोगों से की पूछताछ


जखनियां। स्थानीय कस्बे में गुरूवार को भुड़कुड़ा पुलिस ने कोतवाली प्रभारी शैलेष मिश्रा के नेतृत्व में पैदल मार्च किया। इस दौरान चौजा तिराहा से पैदल फ्लैग मार्च करते हुए वो सब्जी मंडी, रेलवे स्टेशन चौक, यूनियन बैंक, सोनार गली आदि में पहुंचे और वहां बिना काम के घूम रहे लोगों से पूछताछ की। चेताया कि बिना कामकाज के बाजार में घूमने वालों को चिह्नित किया जा रहा है। इसके बाद दो पहिया वाहनों की चेकिंग की गई। बताया कि शादी विवाह का समय होने से बाजारों व बैंकों में खरीददारी के लिए लोगों की भीड़ होना स्वाभाविक है। ऐसे में उचक्के भी सक्रिय हो जाते हैं। जिन पर कड़ी नजर रखने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। उनके साथ एसआई धीरेंद्र सोनकर, सैब, प्रमोद सिंह, प्रेम कुमार, कां. रवि राय आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज