सादात : ईओ व सभासद के बीच जमकर मारपीट के तीसरे दिन भी पुलिस ने नहीं दर्ज किया मुकदमा, अधिकारी से लेकर नेता तक कर रहे पंचायत





सादात। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी लल्लन राम यादव और वार्ड 8 के भाजपा सभासद के बीच मारपीट के तीसरे दिन भी पुलिस ने किसी पक्ष से मुकदमा दर्ज नहीं किया है। इस मामले में दोनों पक्ष एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराना चाहता है, लेकिन प्रशासन और भाजपा नेता मामले को सुलझाने में लगे हुए हैं। बीते मंगलवार को वार्ड आठ के भाजपा सभासद घनश्याम सोनी और अधिशासी अधिकारी लल्लन राम यादव के बीच फोन न उठाने और सीधे मुंह बात नहीं करने को लेकर कहासुनी हो गई। बात इस कदर बढ़ी कि दोनों के बीच जमकर मारपीट हो गई। जिसमें सभासद की सोने की आधी चेन भी टूटकर गायब हो गई। इधर ईओ के खिलाफ अन्य कई वार्डों के सभासद भी लामबंद हो गए। उनका आरोप है कि ईओ तानाशाह की तरह काम करते हैं। इधर मारपीट की घटना के बाद जखनियां एसडीएम रविश कुमार और सीओ अनिल कुमार ने मौके पर पहुंचकर इसे सुलझाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों पक्ष अपनी जिद पर अड़ गए थे। जिसके बाद जिले के भाजपा नेता भी सुलह कराने में जुट गए लेकिन सुलह नहीं हुआ। इस मामले में सभासद ने बुधवार की देर शाम दर्जनों समर्थकों के साथ थाने पहुंचकर ईओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। साथ पहुंचे वार्ड के कुछ नागरिकों ने भी ईओ पर मांगे गए प्रपत्र देने में हीलाहवाली करने का आरोप लगाया। इस बाबत एसओ वागीश विक्रम सिंह ने बताया कि अभी तक किसी पक्ष से मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : पहलगाम के आतंकी हमले के विरोध में भाजयुमो ने निकाला कैंडल मार्च, मृतकों को दी श्रद्धांजलि
जखनियां : पहलगाम आतंकी घटना पर भुड़कुड़ा सिद्धपीठ में हुई शोकसभा, कड़ी कार्रवाई की मांग >>