जखनियां : पहलगाम आतंकी घटना पर भुड़कुड़ा सिद्धपीठ में हुई शोकसभा, कड़ी कार्रवाई की मांग


जखनियां। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में धर्म पूछकर आतंकियों द्वारा 26 हिंदुओं की हत्या किए जाने पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों में आक्रोश पनप रहा है। इस दौरान सिद्धपीठ भुड़कुड़ा के पीठाधीश्वर महंथ स्वामी शत्रुघ्न दास के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने सिद्धपीठ में शोक सभा की और मोमबत्ती जलाकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। कहा कि आतंकवादियों का ना तो कोई धर्म है, ना ही कोई जाति। इसके बाद भी पहलगाम की घटना में धर्म पूछकर नृशंस हत्या किए जाने के बाद पूरा देश दहल गया है। कहा कि ऐसे आतंकियों को शरण देने वालों और संगठनों के खिलाफ भारत सरकार को कड़ी कार्रवाई कर एक मिसाल कायम करने की जरूरत है। इस मौके पर अमित सिंह, सत्यम सिंह, आलोक सिंह, प्रियांशु सिंह आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज