जमानियां : मां-बाप कर रहे थे भट्ठे पर मजदूरी, वहीं खेल रहे उनके 3 छोटे बच्चे एक साथ हुए गायब, पूरे क्षेत्र में मचा हड़कंप





जमानियां। थानाक्षेत्र के लहुआर स्थित ईंट-भट्ठे से एक मजदूर के 3 बच्चे अचानक गायब हो गए। घटना के बाद हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है लेकिन अब तक उनका कुछ पता नहीं लग सका है। गांव स्थित ईंट भट्ठे पर वनवासी बस्ती के लोग मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते हैं। वहां पर काम करने के लिए रेवतीपुर के सईताबांध निवासी ओमप्रकाश वनवासी भी पूरे परिवार के साथ आया था और यहीं पर काम करता था। रोज की तरह शुक्रवार को भी सभी भट्ठे पर काम कर रहे थे। वहीं ओमप्रकाश के तीनों बच्चे 12 साल की अतवारी, 10 साल का अर्जुन व 9 साल का रोशन खेल रहे थे। दोपहर में खाना खाने के लिए जब ओमप्रकाश व उसकी पत्नी तारा देवी झोपड़ी में लौटे तो पूरे रास्ते बच्चे कहीं नहीं दिखे और झोपड़ी पर भी नहीं दिखे। पहले तो लगा कि कहीं खेल रहे होंगे, इसके लिए वो आसपास जाकर तलाश करने लगे। लेकिन जब घंटों तक नहीं मिले तो किसी अनहोनी की आशंका से उनमें हड़कंप मच गया। तत्काल उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे कोतवाल पीके सिंह ने काफी तलाश की और पूछताछ की। इसके बाद परिजनों की तहरीर के आधार पर उनकी तलाश शुरू कर दी है। बताया कि जल्द ही बच्चों को ढूंढ लिया जाएगा। इधर बच्चों के गायब होने के बाद माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : यूपी बोर्ड परीक्षा में इंटर की छात्रा का नहीं आया अपेक्षित परिणाम, पहुंच गई अस्पताल
जमानियां : आदेश के 2 साल बाद भी अतिक्रमण मुक्त नहीं हुई जच्चा बच्चा केंद्र की जमीन, लेखपाल पर गंभीर आरोप लगा अनशन पर बैठेंगे ग्रामीण >>