सैदपुर : आतंकी हमले के विरोध में विहिप और बजरंग दल का सैदपुर में प्रदर्शन, पाकिस्तान व आतंकवाद का फूंका पुतला


सैदपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए नरसंहार की घटना के बाद लोगों का आक्रोश कम नहीं हो रहा है। बीते दिनों प्रदर्शन के बाद शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन कर आतंकवाद व पाकिस्तान का पुतला दहन किया। इसके बाद हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। विहिप के विभाग संगठन मंत्री नरेंद्र कुमार ने कहा कि ये घटना केवल मानवता पर ही नहीं, बल्कि हमारे धर्म और संस्कृति पर भी सीधा हमला है। आतंकियों ने धर्म पूछकर निर्दोष हिंदुओं की हत्या की, जो सभ्य समाज के लिए शर्मनाक है। सरकार को अब केवल बयानबाजी नहीं, कार्रवाई करनी चाहिए। बजरंग दल के संयोजक मोहित मिश्रा ने कहा कि देश में हिंदुओं की सुरक्षा की गारंटी होनी चाहिए। बार-बार ऐसी घटनाएं इस बात का प्रमाण हैं कि कठोर नीतियों की जरूरत है। हम सब आज एकजुट होकर यह संदेश दे रहे हैं कि अब चुप नहीं बैठेंगे। नगर निवासी विश्वंभर मोदनवाल ने कहा कि हम नगरवासी हमेशा शांत रहते हैं, लेकिन इस घटना ने अंदर से झकझोर दिया है। जो हुआ वो किसी के साथ नहीं होना चाहिए, इसके लिए सरकार को अब ठोस कदम उठाना होगा। नगर मंत्री अमित चौरसिया ने कहा कि हिंदुओं को अपने ही देश में डर के साए में जीना पड़ रहा है, यह शर्म की बात है। इस विरोध से अगर कुछ हलचल होती है तो हम हर हफ्ते प्रदर्शन को तैयार हैं। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में लोग हाथों में बैनर, तख्तियां और झंडे लिए हुए चल रहे थे। वहां से वो तहसील में पहुंचकर नायब तहसीलदार विश्राम यादव को राष्ट्रपति को संबोधित पत्रक सौंपकर ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने की मांग की। इस मौके पर नगर अध्यक्ष बृजेश वर्मा, जिला मंत्री राकेश सिंह, जिला सह मंत्री राजकिशन जायसवाल, हिंदू जनजागृति समिति सदस्य गोपाल पांडेय, राकेश सिंह यादव, बजरंग दल संयोजक मोहित मिश्रा, आशीष श्रीवास्तव, शेषधर चौबे, हरिशरण वर्मा, जिलाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, अतुल दीक्षित, विनीत सिंह, आशु दुबे, संजय पांडेय, संजय सिंह, मुकेश सिंह, शुभम विश्वकर्मा आदि रहे।