सिधौना : डीआईओएस ने राजकीय स्कूलों का किया औचक निरीक्षण, व्यवस्था दुरूस्त मिलने पर दिया नामांकन बढ़ाने का निर्देश





सिधौना। जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्र ने गुरूवार को क्षेत्र के राजकीय स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सबसे पहले वो रामपुर स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में पहुंचे और वहां पर कक्षाओं में जाकर निरीक्षण किया। कक्षाओं में जाकर उन्होंने पंजीकृत के सापेक्ष उपस्थित छात्राओं की संख्या को नोट किया। इसके बाद परिसर की साफ सफाई आदि देखी। सफाई के साथ ही पेयजल, शौचालय आदि का निरीक्षण किया और सब कुछ दुरूस्त मिलने पर वहां नामांकन कार्य में जोर देने का निर्देश देकर खानपुर के राजकीय हाईस्कूल पहुंचे। वहां भी निरीक्षण के दौरान पंजीकृत के सापेक्ष उपस्थिति संतोषजनक मिली। साथ ही साफ सफाई से भी संतुष्ट दिखे। इसके बाद आवश्यक दिशा निर्देश देकर रवाना हो गए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : पहलगाम की आतंकी घटना का सैदपुर नगर में दिखा असर, सीओ व कोतवाल ने पूरे नगर में मार्च कर दिया निर्देश
सैदपुर : कश्मीर में हिंदू पर्यटकों की नृशंस हत्या से सैदपुर नगर में उबाल, हिंदू संगठनों ने कैंडल मार्च कर दी श्रद्धांजलि, सरकार की मांग >>