जखनियां : जुलूस निकालकर अधिवक्ताओं ने फूंका पाकिस्तान व आतंकवाद का पुतला, सरकार से की मांग


जखनियां। स्थानीय कस्बा स्थित चौजा तिराहा पर शुक्रवार को तहसील बार एसोसिएशन ने पहलगाम आतंकी हमले पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने पहलगाम में धर्म पूछकर आतंकियों द्वारा 27 लोगों की निर्मम हत्या करने पर विरोध प्रदर्शन किया और आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान का पुतला फूंककर उसे जूते चप्पलों से पीटा। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नेसार अहमद के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने पाकिस्तान का पुतला बनाकर तहसील, ब्लाक से होते हुए पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए चौजा तिराहे पर पुतला फूंका। कहा कि पाकिस्तान की कायराना हरकत भारत में दहशत फैलाने की है। कहा कि इस बार सारी हदें पार कर धर्म पूछ कर जो हत्याएं की हैं, वह बर्दाश्त नहीं है। भारत सरकार को इसका करारा जवाब देना होगा। इस मौके पर अखिलानंद सिंह, पप्पू यादव, विजय प्रकाश चौबे, रजनीकांत पांडे आदि रहे।