गाजीपुर : एसपी ने पुलिसकर्मियों की समस्या समाधान के लिए किया सम्मेलन, क्राइम मीटिंग में अपराध नियंत्रण का दिया सख्त निर्देश


गाजीपुर। जिले के पुलिस लाइन में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जहां जिले के एसपी डॉ. ईरज राजा ने पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनीं और उनके शीघ्र समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके बाद एसपी ने क्राइम मीटिंग करते हुए जिले के सभी क्षेत्राधिकारियों व थानाध्यक्षों को महिला अपराध पर रोकथाम, टॉप-10 अपराधियों की गिरफ्तारी आदि करने का निर्देश दिया। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था को और सशक्त करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने, कंट्रोल रूम की स्थापना, बीट प्रणाली के सुदृढ़ीकरण, पेंशनर्स की मीटिंग, जनसुनवाई प्रार्थना पत्र, आईजीआरएस निस्तारण, ऑपरेशन त्रिनेत्र आदि की समीक्षा की। इस मौके पर एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद आदि मौजूद रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज