सैदपुर : परिजनों की डांट से नाराज युवक ने पी लिया सिंदूर, हालत गंभीर





सैदपुर। क्षेत्र के नसीरपुर गांव में एक युवक ने परिजनों की डांट से नाराज होकर सिंदूर पी लिया। जिसके चलते उसकी हालत बिगड़ गई। आनन फानन में उसे लेकर परिजन सैदपुर सीएचसी आए। गांव निवासी एक 25 साल के युवक को उसके परिजनों ने किसी बात पर डांट लिया। डांट से वो इस कदर आहत हो गया कि उसने सिंदूर को घोलकर पी लिया। कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे लेकर सैदपुर सीएचसी आए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : होली व जुमे की नमाज के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए हुई शांति समिति की बैठक, इंटरनेट पर भी रखी जा रही निगरानी
सैदपुर : चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को 12 साल मिली बहुप्रतीक्षित जीत पर नगर में मना जश्न, जमकर हुई आतिशबाजी >>