देवकली : प्राथमिक स्कूल में मिड डे मील बनाते समय गर्म पानी व आग से झुलसी अधेड़ महिला, हालत गंभीर





देवकली। क्षेत्र के रसूलपुर पौटा स्थित प्राथमिक स्कूल में मिड डे मील का खाना बनाते समय एक महिला रसोईया गंभीर रूप से झुलस गई। जिसके बाद उसे चिकित्सक के यहां ले जाया गया। जहां से उसे सैदपुर सीएचसी पर लाया गया। देवकली निवासिनी 50 वर्षीय प्रभा पाल पत्नी स्व. रामाश्रय रसूलपुर पौटा स्कूल पर एमडीएम का खाना बनाती है। रोज की तरह वो खाना बना रही थी, इस बीच बर्तन का संतुलन बिगड़ गया, जिससे चावल की भरी देगची उस पर गिर गई। गर्म पानी शरीर पर पड़ने से वो चिहुंक गई, जिससे उसका हाथ चूल्हे में लगी लकड़ी पर लगा और जल रही लकड़ी उसके शरीर पर गिर गई। इससे उसके कपड़ों ने आग पकड़ ली। ये देखकर वहां मौजूद महिला शिक्षिका ने तत्काल दौड़कर आग बुझाया और उसे लेकर अस्पताल गए। सोमवार की शाम 4 बजे सैदपुर सीएचसी लाया गया, जहां उसका उपचार किया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को 12 साल मिली बहुप्रतीक्षित जीत पर नगर में मना जश्न, जमकर हुई आतिशबाजी
सैदपुर : राम मंदिर सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ जवान का हृदयाघात से निधन, परिजनों में शोक >>