करीमुद्दीनपुर : प्याज खोदकर लौट रही महिला मजदूरों से भरी मैजिक व इनोवा की सीधी भिड़ंत, 8 मजदूर घायल, मची चीख पुकार





करीमुद्दीनपुर। थानाक्षेत्र के पतार में तेज रफ्तार दो चार पहिया की सीधी भिड़ंत में 8 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जुटे लोगों ने घायलों को निकालकर उपचार के लिए भेजा। पतार गांव निवासी तूफानी, संगीता, ऋतु, कुसुम, सोनू, रीता, सीमा, रामवती आदि खेतों में प्याज की खुदाई करते हैं। वो शुक्रवार को मैजिक वाहन में सवार होकर प्याज की खुदाई करने करईल गए थे और काम पूरा कर उसी में सवार होकर लौट रहे थे। अभी वो पतार पहुंचे थे कि तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार इनोवा ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे उसमें सवार सभी मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। इधर घटना के बाद इनोवा चालक मौके पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना देकर घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई थी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जमानियां : आदेश के 2 साल बाद भी अतिक्रमण मुक्त नहीं हुई जच्चा बच्चा केंद्र की जमीन, लेखपाल पर गंभीर आरोप लगा अनशन पर बैठेंगे ग्रामीण
मोहम्मदाबाद : सड़कों पर बेलगाम टोटो ने फिर ली एक निर्दोष जान, टोटो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, मचा कोहराम >>