गाजीपुर : वक्फ कानून की खूबियां समझाने पहुंचीं भाजपा की प्रदेश मंत्री, कहा - कानून को लेकर कुछ लोग समाज को कर रहे भ्रमित





गाजीपुर। भाजपा के जिला कार्यालय पर शुक्रवार को वक्फ सुधार जन जागरण अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। जहां बतौर मुख्य अतिथि भाजपा की प्रदेश मंत्री मीना चौबे ने कहा कि वक्फ सुधार कानून भारत में वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में सुधार करने के उद्देश्य को लेकर बनाया गया है। इसका प्राथमिक उद्देश्य वक्फ बोर्ड के संपत्तियों के प्रबंधन में पारदर्शिता, जवाबदेही और दक्षता को बढ़ाना है। कहा कि वक्फ व्यवस्था में तमाम विसंगतियां थीं, जिन्हें वर्तमान सरकार द्वारा उन विसंगतियों को दूर कर मुस्लिम समाज की समृद्धि के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह कर सके, इसी का प्रयास किया गया है। कहा कि हमें राष्ट्र और समाज हित में स्वार्थ से ऊपर उठकर देखने की जरूरत है। कहा कि इसके कारण सरकार की योजनाओं तथा विकास के कार्य प्रभावित हो रहे थे। वक्फ बोर्ड की आड़ में बहुत से इससे जुडे़ परिवारों तथा लोगों के हो रहे अकारण शोषण व भ्रष्टाचार से मुक्ति मिलेगी। कहा कि इस कानून के सुधार पर समाज को कुछ लोग भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे बचने की जरूरत है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समाज के कमजोर, निर्बल, निर्धन वर्ग के लिए लागू योजनाओं में कभी कोई भेदभाव नहीं किया। कहा कि ये संशोधन शुद्ध विचार, नेक नीयत से समाजिक व्यवस्था को स्वस्थ, समृद्ध तथा मजबूत करने के लिए किया गया सर्वोत्तम प्रयास है। सुनील सिंह ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन करते हुए यह संशोधन विधेयक देश की एकता अखंडता को मजबूत करने, राष्ट्रीयता के अविरल प्रवाह को गति देने के लिए लाया गया है। इसके बाद पहलगाम घटना के मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर पूर्व विधायक सुनीता सिंह, सैदपुर नगर पंचायत अध्यक्ष सुशीला सोनकर, प्रो शोभनाथ यादव, विनोद अग्रवाल, राजदेव यादव, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, सुरेश बिन्द, शशिकांत शर्मा, लालसा भारद्वाज, सनाउल्लाह शन्ने, मुजीबुर्रहमान, विश्व प्रकाश अकेला, अनिल राजभर, शैलेश राम, साधना राय, राकेश यादव, प्रीति गुप्ता, ओमप्रकाश राम, शनि चौरसिया, गर्वजीत सिंह, राजन प्रजापति आदि रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय व संचालन कार्यक्रम संयोजक अखिलेश सिंह ने किया। आभार अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष गुलाम कादिर राईनी ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : जुलूस निकालकर अधिवक्ताओं ने फूंका पाकिस्तान व आतंकवाद का पुतला, सरकार से की मांग
बिरनो : खेत की जुताई करने जा रही महिला को बदमाशों ने किए अश्लील इशारे, विरोध करने पर दो को बुरी तरह से पीटा >>