सैदपुर : पहलगाम की आतंकी घटना का सैदपुर नगर में दिखा असर, सीओ व कोतवाल ने पूरे नगर में मार्च कर दिया निर्देश


सैदपुर। पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसी क्रम में गुरूवार की देरशाम सैदपुर पुलिस की फोर्स ने काफी संख्या में पूरे नगर की सड़कों पर पैदल मार्च किया और लोगों को आपसी शांति के साथ रहने की अपील की। क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व में कोतवाल योगेंद्र सिंह ने थाने की पूरी फोर्स के साथ नगर में पैदल मार्च शुरू किया। इस दौरान सभी पुलिसकर्मी सीने पर सुरक्षागार्ड भी पहने हुए थे। बिना चुनावी कार्यक्रम के इस तरह के पैदल मार्च को देख एकबारगी लोग सहम गए। कोतवाल ने बताया कि पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद पूरे देश में पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। कहा कि किसी भी विषम परिस्थितियों में सभी लोग संयम बनाएं और किसी भी प्रकार के अफवाहों को हवा न दें। कहा कि अगर किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि नजर आती है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। इस दौरान मार्च कोतवाली से शुरू होकर मेन रोड से रेलवे क्रासिंग और वहां से घूमकर मुख्य बाजार से चौराहा, पश्चिम बाजार से रानी चौक होते हुए पुनः कोतवाली पहुंचकर खत्म हो गया। इस मौके पर एसएसआई प्रताप यादव, चौकी इंचार्ज मनोज पांडेय, एसआई राजेंद्र दुबे आदि रहे।