सैदपुर : नाबालिग की मौत के बाद तोड़फोड़ व आगजनी के आरोपी फौजी को पुलिस ने कनेरी से किया गिरफ्तार



सैदपुर। थानाक्षेत्र के कनेरी में बीते दिनों हुए सड़क हादसे में नाबालिग की मौत के बाद एनएच 124डी की कार्यदायी कंपनी के बौरवां स्थित हॉटमिक्स प्लांट पर तोड़फोड़, आगजनी व मारपीट के मामले में बीती रात मैनेजर जयहिंद यादव की तहरीर पर पुलिस ने 9 नामजद सहित कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। वहीं बुधवार को इस मामले में एक नामजद आरोपी को कनेरी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं अन्य आरोपितों की तलाश करते हुए इसमें शामिल अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है। बता दें कि एनएच 124डी का निर्माण कर रही कार्यदायी कंपनी के गिट्टी लदे डंफर से रविवार की शाम को बाइक सवार किशोर की कनेरी में मौत हो गई। मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ ने प्लांट के दर्जनों वाहनों को तोड़ दिया था, साथ ही 2 बाइकों व एक डंफर को आग लगा दिया था। वहीं प्लांट के कर्मियों को पीटने का आरोप था। मौत के ही मामले में ग्रामीणों द्वारा सैदपुर-सादात मार्ग को भी जाम कर दिया गया था। जिसे घंटों बाद तहसीलदार व सीओ ने खत्म कराया था। इसके बाद कार्यदायी कंपनी के मैनेजर ने बीती रात तहरीर देकर फौजी समेत 9 नामजद व कुछ अज्ञात के खिलाफ तोड़फोड़, आगजनी व मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नामजद फौजी बृजेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया और उसे बुधवार की सुबह 11 बजे जेल भेज दिया। कोतवाल योगेंद्र सिंह नेबताया कि तहरीर के आधार पर 9 के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।