जखनियां : भुड़कुड़ा के पीजी कॉलेज में बीपीएड परीक्षा में नकल कर रहा परीक्षार्थी रस्टीकेट





जखनियां। पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित भुड़कुड़ा स्थित श्री महंथ रामाश्रय दास पीजी कॉलेज में चल रही बीपीएड परीक्षा के दौरान बुधवार को एक नकलची धराया। बीपीएड की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में एक छात्र को नकल करते हुए पकड़े जाने पर उसे रस्टीकेट कर दिया गया। जिसके बाद हड़कंप मच गया। प्राचार्य प्रो बृजेश जायसवाल ने बताया कि यहां 8 महाविद्यालयों के कुल 158 छात्र पंजीकृत हैं। उनमें से कुल 143 ने परीक्षा दी और 15 ने परीक्षा छोड़ दी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जमानियां : अंबेडकर पर की गई शाह की टिप्पणी से पीडीए समाज को पहुंचा है गहरा आघात, जल्द करें सत्ता से बेदखल : सपा जिलाध्यक्ष
सैदपुर : नाबालिग की मौत के बाद तोड़फोड़ व आगजनी के आरोपी फौजी को पुलिस ने कनेरी से किया गिरफ्तार >>