सैदपुर : नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला भी निकला नाबालिग, पुलिस ने सैदपुर के एक गांव से पकड़ा





सैदपुर। स्थानीय पुलिस ने नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में फरार चल रहे नाबालिग आरोपी को उसके गांव से पकड़ लिया और उसके खिलाफ आवश्यक धाराओं में कार्यवाही करते हुए मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया। सैदपुर के एक गांव निवासिनी नाबालिग के परिजनों ने बीते जनवरी माह में पड़ोसी नाबालिग किशोर पर अपनी बेटी के अपहरण व दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस इस मामले में आरोपी की तलाश कर रही थी। इस बीच सूचना के आधार पर पुलिस ने उसके घर से पकड़ लिया और बुधवार की अपराह्न 3 बजे उसे संबंधित धाराओं में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : नाबालिग की मौत के बाद तोड़फोड़ व आगजनी के आरोपी फौजी को पुलिस ने कनेरी से किया गिरफ्तार
जखनियां : गरूण पुराण सुनने से जाने-अनजाने में हुई गलतियों का होता है प्रायश्चित - व्यास दिवाकर >>