बहरियाबाद : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सरकारी स्कूल में लगाया शिविर, बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर दी दवाएं





बहरियाबाद। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्राथमिक विद्यालय जाकर शिविर लगाया और सभी छात्र -छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनमें दवाओं का वितरण किया। इस दौरान डॉ. आनंद पाण्डेय व डॉ. प्रियंका यादव ने सभी बच्चों का वजन मापा। इसके बाद उनकी आंख, जीभ, दांत इत्यादि देखकर जांच की और आवश्यक दवाएं भी दी। कुछ बच्चों के दांत में गड़बड़ी के कारण सीएचसी सादात के लिए रेफर भी किया। डॉ. आनंद ने बच्चों को दांत, आंख इत्यादि की सफाई के बारे में भी बताया। बताया कि इस कार्यक्रम के तहत प्राथमिक विद्यालय से लेकर इंटर कॉलेज तक के छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यक चिकित्सा निःशुल्क उपलब्ध करा जा रहा है। कहा कि जन्मजात व अन्य बीमारियों से ग्रसित बच्चों को चयनित कर उन्हें जिला मुख्यालय पर भेजकर इलाज कराने की व्यवस्था है। इस मौके पर प्रधानाध्यापक परमेश यादव, स्वाति यादव, रीना श्रीवास्तव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : जिले के कई थाना प्रभारियों को एसपी ने दी नई तैनाती, भुड़कुड़ा कोतवाल को बनाया बहरियाबाद एसओ
गाजीपुर : साहित्य चेतना समाज की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में कनिष्ठ में आयुष, मध्यम में अनुष्का व वरिष्ठ वर्ग में देवांश अव्वल >>