गाजीपुर : साहित्य चेतना समाज की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में कनिष्ठ में आयुष, मध्यम में अनुष्का व वरिष्ठ वर्ग में देवांश अव्वल





गाजीपुर। साहित्य समाज चेतना के तत्वावधान में बीते दिनों आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया। इस दौरान कक्षा 4 से 6 तक के कनिष्ठ वर्ग में सेन्ट जॉन्स स्कूल के आयुष सिंह प्रथम, मिर्जाबाद की बीनू यादव द्वितीय व डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के अथर्व मंत्र व एसएसपी कान्वेंट स्कूल जंगीपुर के कृष्णा गुप्ता ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। न्यू होराइजन एकेडमी तुलसीसागर की साक्षी शुक्ला, आरजेएम पब्लिक स्कूल के अमन यादव व सलोनी कुशवाहा, समता पब्लिक स्कूल के कृष यादव एवं सेन्ट जॉन्स स्कूल के वेदांश शर्मा को भी सम्मानित स्थान मिला। वहीं कक्षा 7 व 8 में लूर्दस कान्वेंट कालेज की अनुष्का प्रजापति प्रथम, सेन्ट मेरीज कान्वेंट स्कूल के बशारत हुसैन द्वितीय एवं कतवारू यादव मेमोरियल पब्लिक स्कूल की अंशिका यादव व एमजेआरपी पब्लिक स्कूल के ओम यादव ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। बैजनाथ इण्टर कालेज के पीयूष राजभर, एसएसपी कान्वेंट स्कूल के अमित यादव व सुधीर यादव, सेन्ट जान्स स्कूल के प्रीतेश यादव एवं न्यू होराइजन एकेडमी के वेदान्त मिश्र को भी सम्मानित किया गया। कक्षा नौ व दस में एसएसपी कान्वेंट स्कूल के सचिन यादव प्रथम, सेन्ट जान्स के लक्ष्मीकांत यादव द्वितीय व विकास यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 11 व 12वी में आदर्श इण्टर कालेज के देवांश जायसवाल ने प्रथम, सेन्ट जान्स स्कूल की अनुष्का भारद्वाज द्वितीय एवं लूर्दस कान्वेंट की अंशिका यादव तृतीय रही। चयनित प्रतिभागियों को आगामी 23 मार्च को आयोजित संस्था के 40वें वार्षिक पुरस्कार वितरण व ‘गाजीपुर गौरव सम्मान’ समारोह (चेतना महोत्सव-2025) में सम्मानित किया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बहरियाबाद : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सरकारी स्कूल में लगाया शिविर, बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर दी दवाएं
गाजीपुर : अकुशल संविदाकर्मी को पोल पर चढ़ाने व करंट लगने से मौत के मामले में विद्युत मजदूर पंचायत ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग >>