गाजीपुर : जिले के कई थाना प्रभारियों को एसपी ने दी नई तैनाती, भुड़कुड़ा कोतवाल को बनाया बहरियाबाद एसओ


गाजीपुर। जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा ने काफी दिनों के बाद जिले के कई थाना प्रभारियों को इधर से उधर कर दिया है। इस दौरान भुड़कुड़ा कोतवाल तारावती यादव को बहरियाबाद का एसओ बनाया गया। वहीं मुहम्मदाबाद से शैलेश मिश्रा को भुड़कुड़ा कोतवाली की कमान दी गई। बहरियाबाद एसओ शैलेंद्र पांडेय को रेवतीपुर, बरेसर से राजीव त्रिपाठी को सादात, सादात से कौशलेंद्र प्रताप सिंह को प्रापर्टी सीजर प्रकोष्ठ, पुलिस लाइन से संतोष पाठक को बरेसर, स्वाट प्रभारी प्रमोद सिंह को जमानियां, गहमर से रामसजन नागर को मुहम्मदाबाद, अशेषनाथ सिंह को जमानियां से गहमर, रोहित मिश्रा को पुलिस लाइन से स्वाट प्रभारी व रेवतीपुर से पवन उपाध्याय को पुलिस अधीक्षक का वाचक बनाया गया है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज