सादात : मिर्जापुर पीएचसी में 50 स्वास्थ्यकर्मियों को बंद कर ग्रामीणों ने बनाया गया बंधक, साढ़े 3 घंटे तक डर के साए में रहे लोग





सादात। थानाक्षेत्र के मिर्जापुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा और वहां पर कर्मचारियों को साढ़े 3 घंटे तक बंधक बनाए रखा। काफी देर बाद पहुंची पुलिस व चिकित्सक द्वारा समझाने के बाद ग्रामीण माने और प्रदर्शन खत्म किया। मिर्जापुर पीएचसी से बीपीएमयू यूनिट सहित इमरजेंसी सेवा व अन्य स्वास्थ्य सेवाओं को सादात के सीएचसी पर स्थानांतरित किया जा रहा है। इस तरह से पीएचसी से सुविधाओं को अन्यत्र शिफ्ट करने की बात का जब ग्रामीणों को पता चला तो वो आक्रोशित हो गए और पीएचसी पर पहुंच गए। इसके बाद मुख्य गेट पर तालाबंदी करके वहां स्वास्थ्यकर्मियों को बंधक बना लिया और जमकर नारेबाजी करने लगे। कर्मियों ने बताया कि सादात सीएचसी पर स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने के लिए सीएमओ ने मिर्जापुर पीएचसी के ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधन इकाई को कर्मचारियों सहित सादात में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है। कहा कि पीएचसी पर कार्यरत बीपीएमयू के कार्मिकों को मानदेय का भुगतान उक्त निर्देशों के अनुपालन के बाद ही होगा। इस बात की जानकारी होने पर सैकड़ों महिलाएं और पुरुष पीएचसी पर सुबह पहुंच गए और अस्पताल के मेन गेट पर ताला बंद कर दिया। जिसके बाद अंदर मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों में हड़कंप मच गया। अंदर एएनएम व स्वास्थ्यकर्मियों की साप्ताहिक बैठक होने के चलते करीब 50 स्वास्थ्यकर्मी अंदर मौजूद थे। ऐसे में गेट पर बाहर से ताला बंद होने व नारेबाजी होने से वो डर गए। इधर बाहर नारेबाजी कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि अगर इन सुविधाओं को यहां से सादात भेज दिया जाएगा तो यहां कुछ बचेगा ही नहीं। ऐसे में यहां के लोगों को काफी समस्या होगी। जिसके बाद मौके पर बहरियाबाद के एसआई राजेश सिंह मय फोर्स पहुंचे और प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ पंकज सिंह व पूर्व जिपं सदस्य किशोर यादव आदि के साथ मिलकर ग्रामीणों को समझाने लगे। इसके बाद एक सप्ताह का समय दिया गया, तब जाकर साढ़े 3 घंटे बाद मंगलवार की दोपहर 2 बजे ग्रामीण शांत हुए। इस मौके पर प्रिंस सिंह, बबलू गुप्ता, दीपक, मिथिलेश, शीला, पार्वती, गीता, संतरा देवी, मीना, रागिनी, डिंपल, कौशिल्या, आनंद, राजेश आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : कनेरी में वाहनों की जबरदस्त तोड़फोड़ व आगजनी के दूसरे दिन सहमे दिखे लोग, डर के साए में दिखा गांव, शव का अंतिम संस्कार
गाजीपुर : जिले के कई थाना प्रभारियों को एसपी ने दी नई तैनाती, भुड़कुड़ा कोतवाल को बनाया बहरियाबाद एसओ >>