देवकली : अखंड रामचरित मानस पाठ की हुई पूर्णाहुति, भंडारे का आयोजन





देवकली। क्षेत्र के ब्रह्म स्थल परिसर में शनिवार को अखंड रामचरित मानस पाठ का आयोजन किया गया। इस दौरान देवचंदपुर के महावीर मंदिर के पुजारी जयप्रकाश दास फलाहारी के नेतृत्व में हुए आयोजन की पूर्णाहुति शनिवार को हुई। पूर्णाहुति के बाद दोपहर में साधु-संतों का वृहद भंडारे का आयोजन किया गया। इसके बाद सभी में महाप्रसाद के साथ ही अंगवस्त्रम् आदि का वितरण किया गया। इस मौके पर सईतापट्टी नागा बाबा के महंथ कालीचरन दास, सिधौना आश्रम के गंगा दास, जमानियां आश्रम के महंथ रामेश्वर दास त्यागी, पंचरूखवा आश्रम के महंथ नन्दलाल दास, नरेन्द्र कुमार मौर्य, दयाराम गुप्ता, केपी गुप्ता, त्रिलोकीनाथ गुप्ता, विबोध मौर्य आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : यूपी बोर्ड परीक्षा की शुचिता का डीएम सहित एडीएम व एएसपी ने किया निरीक्षण, आयोजित हुई गणित की परीक्षा, हजारों ने छोड़ी परीक्षा
जखनियां : सम्पूर्ण समाधान दिवस में 52 में सिर्फ दो का निस्तारण, निदान न होने से दोबारा-तिबारा आ रहे फरियादी >>