जखनियां : सम्पूर्ण समाधान दिवस में 52 में सिर्फ दो का निस्तारण, निदान न होने से दोबारा-तिबारा आ रहे फरियादी





जखनियां। स्थानीय तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां उप जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने फरियादियों की फरियाद सुनी। उनके सामने आए कुल 57 शिकायतों में से मौके पर सिर्फ एक ही निस्तारण किया जा सका। शेष के लिए टीमें गठित की गईं। इस दौरान सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायतों का निस्तारण नहीं होने पर शिकायतकर्ता एक ही शिकायत को लेकर बार-बार आ रहे थे। जिसके बाद उप जिलाधिकारी द्वारा दिवस में आई शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। कहा कि समस्याओं के स्थलीय निरीक्षण के बाद ही निस्तारण कराया जाए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देवकली : अखंड रामचरित मानस पाठ की हुई पूर्णाहुति, भंडारे का आयोजन
जखनियां : संत शिरोमणि रविदास जन्मोत्सव सेवा ट्रस्ट के लोगों ने तहसील में किया धरना, एसडीएम को दिया पत्रक >>