गाजीपुर : यूपी बोर्ड परीक्षा की शुचिता का डीएम सहित एडीएम व एएसपी ने किया निरीक्षण, आयोजित हुई गणित की परीक्षा, हजारों ने छोड़ी परीक्षा





गाजीपुर। जिले में चल रही यूपी बोर्ड की परीक्षा सभी परीक्षा केंद्रों पर शनिवार को आयोजित कराई गई। इस दौरान शनिवार को पहली पाली में हाईस्कूल के गणित की परीक्षा आयोजित कराई गई। सभी केंद्रों पर हो रही परीक्षा की शुचिता का निरीक्षण करने के लिए डीएम, एडीएम, एएसपी आदि ने केंद्रों पर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम आर्यका अखौरी हैंसी पारा स्थित उमाशंकर आदर्श इण्टर कालेज में हो रही परीक्षा का जायजा लेने पहुंचीं। जहां उन्होंने डबल लॉक में रखे प्रश्नपत्रों के पैकेटों की टेम्परिंग का परीक्षण किया। इसके बाद परीक्षा कक्षों में जाकर गहनता से निरीक्षण किया और सीसीटीवी कैमरों की जांच की। इसके बाद नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया। वहीं अपर जिलाधिकारी दिनेश कुमार व एएसपी ज्ञानेंद्र प्रसाद ने भी परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारी द्वय क्षेत्र के कुसुम्हीं खुर्द सिरगिथा स्थित श्री धनेश्वर इंटर कॉलेज, शादियाबाद के सरायगोविंद स्थित एनके पब्लिक इंटर कॉलेज आदि परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे और वहां स्थापित स्ट्रांग रूम, सीसीटीवी कैमरों के एंगल आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान शनिवार को पहली पाली में हाईस्कूल की हुई गणित की परीक्षा में कुल पंजीकृत 53 हजार 898 परीक्षार्थियों में 6418 ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं दूसरी पाली में इण्टर के व्यवसायिक परीक्षा में कुल पंजीकृत 461 में से 21 ने परीक्षा छोड़ दी। इसके बाद दूसरी पाली में हाईस्कूल की वाणिज्य की परीक्षा हुई। जिसमें कुल पंजीकृत 296 में से 6 ने व इण्टर की नागरिक शास्त्र की परीक्षा में कुल पंजीकृत 5713 में से 525 ने परीक्षा छोड़ दी। डीएम ने कहा कि हर हाल में नकलविहीन परीक्षा कराई जाएगी और अगर कोई इसमें अवरोध पैदा करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जिन परीक्षा केन्द्रों पर नकल कराते हुए पाया गया तो संबंधित परीक्षा केन्द्रों को ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दुल्लहपुर : जलालाबाद में बिजली विभाग की लापरवाही से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा, जर्जर हो चुका है पोल
देवकली : अखंड रामचरित मानस पाठ की हुई पूर्णाहुति, भंडारे का आयोजन >>