सैदपुर : गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के 2 खिलाड़ियों ने फिर दिखाई ताकत, 38वें राष्ट्रीय खेल में ऋषिता व हर्ष का हुआ चयन
सैदपुर। आगामी दिनों में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों में ताईक्वांडो प्रतियोगिता के लिए गैबीपुर के गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के सैदपुर निवासी 2 खिलाड़ियों ने अपना चयन कराकर पूरे जिले का नाम रोशन किया है। गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी में प्रशिक्षण लेने वाले हर्ष सिंह और यहीं से ताइक्वांडो सीखकर खेल कोटा से ही यूपी पुलिस में कांस्टेबल बन चुकी ऋषिता राय का चयन राष्ट्रीय खेलों के लिए हुआ है। बीते 28 जनवरी से आगामी 14 फरवरी तक उत्तराखंड के विभिन्न शहरों में आयोजित हो रही 38वें राष्ट्रीय खेल की ताईक्वांडो प्रतियोगिताएं आगामी 6 से 9 फरवरी तक हल्द्वानी में होंगी। जहां पंजाब का नेतृत्व करते हुए हर्ष सिंह पुरुषों के 63 किग्रा तो उत्तर प्रदेश का नेतृत्व करती हुई ऋषिता राय महिलाओं के 62 किग्रा में देश के चुनिंदा खिलाड़ियों से भिड़ेंगी। हर्ष व ऋषिता के कोच व गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के प्रबंध निदेशक अमित कुमार सिंह ने कहा कि हर्ष सिंह व ऋषिता राय दोनों ही ताइक्वांडो के विश्वस्तरीय एथलीट हैं। उन्होंने पिछले कई वर्षों में कई अंतर्राष्ट्रीय व दर्जनों राष्ट्रीय स्तर के पदक जीते हैं। बताया कि वर्ष 2022 में यूरोपियन देश बुल्गारिया में आयोजित जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में दोनों ने ही भारत का प्रतिनिधित्व किया था और अकादमी के साथ ही जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया था। श्री सिंह ने कहा की ऋषिता वर्तमान में उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हो चुकीं हैं और लखनऊ साईं के विशेष शिविर में है। वहीं हर्ष सिंह एसटीसी काशीपुर में विशेष प्रशिक्षण शिविर में हैं। इधर दो खिलाड़ियों के चयन की सूचना के बाद अकादमी के खिलाड़ियों व परिजनों में खुशी का माहौल है। सादात के पिपनार गाँव निवासिनी ऋषिता के पिता अरविंद राय, माता रेनू राय व करंडा के नारी पंचदेवरा निवासी हर्ष सिंह की माता कांति सिंह ने इन उपलब्धियों का श्रेय कोच अमित कुमार सिंह को दिया और कहा कि हमारे बच्चे निश्चित ही उत्तराखंड से शुभ समाचार भेजेंगे, जिससे जिले व प्रदेश को एक बार पुनः उन पर गर्व करने का अवसर मिलेगा। वहीं जिले के क्रीड़ा अधिकारी अरविंद यादव ने हर्ष सिंह व ऋषिता राय को सफलता के लिए शुभकामनाएं दी हैं। बता दें कि गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी से जुड़े करीब दो दर्जन खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर उत्तर प्रदेश का नेतृत्व कर रहे हैं। वहीं 7 खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन कर पदक भी जीता है। अकादमी के ही ऋषि राय वर्तमान में उज्बेकिस्तान के अंतर्राष्ट्रीय शिविर में कई देश के खिलाड़ियों के साथ मिश्रित प्रशिक्षण कर रहे हैं। देश के विभिन्न साईं खेल छात्रावासों से लेकर सेना के ब्वॉयज स्पोर्ट्स कंपनियों में इस अकादमी के करीब 20 खिलाड़ी चयनित हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस में 3 तो सेना में 7 खिलाड़ी नौकरी पा चुके हैं। इन उपलब्धियों को देखते हुए अकादमी की ऋषिता राय को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों प्रदेश के लोकभवन में सम्मानित भी किया था। वहीं अकादमी के कोच व प्रबन्ध निदेशक को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रदेश के राजभवन में दो बार सम्मानित किया है।