सादात : बाइकों की सीधी भिड़ंत में 6 बहनों के इकलौते भाई की दर्दनाक मौत, 2 मासूम सहित 3 घायल, 12 दिन पहले ही हुई थी मृतक की शादी





सादात। थानाक्षेत्र के प्यारेपुर साधु कुटी के पास रविवार की सुबह दो बाइकों की आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, वहीं उसके साथ मौजूद बच्चियां व दूसरी बाइक पर मौजूद युवक घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त आजमगढ़ के तरवां स्थित भगवानपुर खिलवां निवासी 27 वर्षीय कुंदन यादव पुत्र श्यामलाल यादव के रूप में की। घटना में सभी घायलों को तत्काल मिर्जापुर पीएचसी अस्पताल ले जाया गया, जहां से रेफर कर दिया गया। सैदपुर सीएचसी लाने पर दूसरे बाइक सवार को गंभीर हाल में वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। कुंदन के पिता श्यामलाल पहड़िया मंडी में पल्लेदार का काम करते हैं और कुंदन उसी क्षेत्र में हलवाई का काम करता था। कुंदन रविवार की सुबह अपनी 12 साल की भांजी मुस्कान व 7 साल के भांजे अस्मित को बाइक पर बिठाकर वाराणसी जा रहा था। अभी वो प्यारेपुर पहुंचा ही था कि सामने से आ रही बाइक से उसकी टक्कर हो गई। जिसमें उसकी मौत हो गई, वहीं उसके भांजे व भांजी सहित दूसरी बाइक पर सवार बड़ागांव निवासी 18 वर्षीय अखिलेश यादव पुत्र मुन्नीलाल यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद तत्काल सभी को मिर्जापुर पीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार बाद प्रभारी डॉ. पंकज सिंह ने अखिलेश को सैदपुर रेफर कर दिया। सैदपुर में भी हालत गंभीर देख वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। वहीं परिजनों को सूचना मिलते ही उनमें कोहराम मच गया। मृतक कुंदन यादव वाराणसी के पहड़िया में रहकर हलवाई का काम करता था और छह बहनों का इकलौता भाई था। अभी 12 दिनों पूर्व ही बीते 22 जनवरी को उसकी शादी आजमगढ़ के तरवां स्थित खजुरा, फुलाइच बोंगरिया की मंजू यादव के साथ हुआ था। अभी उसके हाथों की मेहंदी का रंग भी जरा सा हल्का भी नहीं हुआ था कि उसकी मांग का सिंदूर ही धुल गया। वहीं अपने इकलौते भाई को खोने व राखी की थाली सूनी होने के बाद उसकी सभी 6 बहनों का रो-रोकर बुरा हाल था। मां उर्मिला देवी व पत्नी तो रोते-रोते अचेत हो जा रही थीं। इधर घटना के बाद थाने में भारी भीड़ जुट गई। मृतक के चचेरे भाई विक्रम यादव ने तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों बाइकों को थाने भिजवा दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के 2 खिलाड़ियों ने फिर दिखाई ताकत, 38वें राष्ट्रीय खेल में ऋषिता व हर्ष का हुआ चयन
सिधौना : बसंत पंचमी को होलिका बनाने के साथ ही शुरू हुआ होली पर्व, 40 दिनों तक डाली जाएंगी विभिन्न सामग्रियां >>