जमानियां : धूमधाम से मना 29वां लटिया महोत्सव, कोरिया से आए अतिथि व एसडीएम ने किया शुभारंभ





जमानियां। क्षेत्र के लटिया गांव में रविवार को सम्राट अशोक क्लब के तत्वावधान में धूमधाम से 29वां लटिया महोत्सव मनाया गया। लंबे समय से कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के चलते कार्यक्रम में भारी भीड़ जुटी थी। बतौर मुख्य अतिथि कोरिया से आए संदीप व उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार ने लटिया लाट पर पंचशील दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इसके बाद पंचशील तथा सम्राट अशोक के ध्वज के साथ ही तिरंगा फहराया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि भारतीय संविधान ही भारत की राष्ट्रीय पुस्तक है। भारतीयों को आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक अधिकार भारतीय संविधान ही प्रदान करता है। धनंजय मौर्य ने कहा कि भारतीय संविधान का अभी तक पूर्ण रूप से क्रियान्वयन नहीं हो पाया है। इसी वजह से देश में तमाम सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक विषमताएं हैं। संतोष कुशवाहा ने कहा कि लटिया महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सम्राट अशोक क्लब के सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की कड़ी मेहनत की। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर मेला भी लगा था, जिसमें खिलौने आदि बिक रहे थे। इस मौके पर प्रो. डॉ. विनोद कुमार, सीओ रामकृष्ण तिवारी, तहसीलदार रामनारायण वर्मा, कोतवाल अशेष नाथ सिंह, शादियाबाद थाना प्रभारी श्यामजी यादव, दीनानाथ मौर्य, डा. सच्चिदानंद मौर्य, आकाश यादव, अनिल गुप्ता, आरपी मौर्य, राजेश मौर्य, अरविंद मौर्य आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भीमापार : बीएसए की सभी शिक्षकों व स्कूलों को अंतिम चेतावनी, 5 फरवरी तक नहीं हुआ ये काम तो होगी कड़ी कार्रवाई
सैदपुर : गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के 2 खिलाड़ियों ने फिर दिखाई ताकत, 38वें राष्ट्रीय खेल में ऋषिता व हर्ष का हुआ चयन >>