सैदपुर : देश में बड़ी जिम्मेदारी पाकर अमित सिंह बंटी ने रोशन किया जिले का नाम, सर्वसम्मति से मनोनीत हुए क्वान की डो फेडरेशन के कार्यकारी महासचिव





सैदपुर। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्वान की डो फेडरेशन ऑफ इंडिया की विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें खेल के उत्थान व प्रगति को लेकर आवश्यक रणनीतियां बनाई गई। इस दौरान गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक अमित कुमार सिंह को सर्वसम्मति से बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई। इस दौरान राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने अमित सिंह को फेडरेशन का कार्यवाहक महासचिव मनोनीत किया। इस दौरान बैठक में वर्चुअली जुड़े अमेरिका में मौजूद क्वान की डो फेडरेशन ऑफ इंडिया व एशियन क्वान की डो यूनियन के सीईओ सतीश धुल ने अमित सिंह के नाम की घोषणा की। कार्यवाहक महासचिव बनने के बाद अमित सिंह ने आभार जताते हुए कहा कि वो पूरी निष्ठा व लगन से काम करेंगे और क्वान की डो का पूरे देश में उम्दा तरीके से प्रसार करने में अपना योगदान देंगे। मनोनयन के पश्चात राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने अमित सिंह का माल्यार्पण करके भव्य स्वागत किया और शुभकामनाएं दी। इस मौके पर देश के कई राज्यों के अध्यक्ष सहित महासचिव आदि उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : नसीरपुर में हाईस्पीड ट्रक ने ट्रेलर को मारी टक्कर, ट्रेलर चला रहे खलासी की मौत, फंसकर घण्टों मांगता रहा जिंदगी की भीख
मुहम्मदाबाद : अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटा ऑटो, 8 लोग हुए घायल, चीख पुकार सुन लोगों ने बचाई जान >>