मुहम्मदाबाद : अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटा ऑटो, 8 लोग हुए घायल, चीख पुकार सुन लोगों ने बचाई जान





मुहम्मदाबाद। थानाक्षेत्र के हाटा पुल के पास ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। जिसके चलते उसमें सवार 8 सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। उनकी चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को किसी तरह से बाहर निकाला और सभी को सीएचसी भेजा। हुआ ये कि हाटा पुल के पास ऑटो रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे उसमें सवार कलावती देवी पत्नी मनोहर निवासिनी बिंदवलिया करीमुद्दीनपुर, गणेश राजभर, देवेंद्र राजभर निवासी करीमुद्दीनपुर, शर्मा राय, रीता देवी निवासिनी राजापुर, संतोष गोंड निवासी शेरमठ करीमुद्दीनपुर आदि लोग घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया। सभी घायल अपने गांव से मोहम्मदाबाद की तरफ आ रहे थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : देश में बड़ी जिम्मेदारी पाकर अमित सिंह बंटी ने रोशन किया जिले का नाम, सर्वसम्मति से मनोनीत हुए क्वान की डो फेडरेशन के कार्यकारी महासचिव
नंदगंज : कहने को हाई प्रोफाइल लोग लेकिन दहेज के लोभ में सिर्फ एक माह तक ही ढंग से टिक सकी शादी, दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज >>