सैदपुर : नसीरपुर में हाईस्पीड ट्रक ने ट्रेलर को मारी टक्कर, ट्रेलर चला रहे खलासी की मौत, फंसकर घण्टों मांगता रहा जिंदगी की भीख
सैदपुर। थानाक्षेत्र के नसीरपुर में गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन पर तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से ट्रेलर को टक्कर मार दी। जिसमें ट्रेलर आगे खड़ी अज्ञात गाड़ी से टकरा गई और उसका केबिन बुरी तरह से कुचल गया। जिसके चलते ट्रेलर चला रहे खलासी की केबिन में ही फंसकर दर्दनाक मौत हो गयी, वहीं केबिन में सो रहा चालक घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घण्टों बाद किसी तरह शव को निकालकर व घायल को सीएचसी पहुंचाया, जहां खलासी को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सोमवार की भोर में एक खाली ट्रेलर बलिया से वाराणसी जा रहा था। ट्रेलर चालक जब्बार अली को नींद आने लगी तो उसने स्टेयरिंग अपने खलासी 34 वर्षीय शिवदयाल राय पुत्र इंद्रमणि राय निवासी देवबरा, संतकबीर नगर को थमा दी और शिवदयाल ट्रेलर चलाने लगा। ट्रेलर को खलासी लेकर जा रहा था, तभी नसीरपुर में पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक के चालक को सम्भवतः झपकी आ गयी। जिसके चलते उसने पीछे से बेहद तेज टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि वो आगे मौजूद गाड़ी से बुरी तरह से टकरा गया। जिससे उसके अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और केबिन दब गया। जिससे ट्रेलर में बैठा शिवदयाल उछलकर आगे के विंड स्क्रीन से जा टकराया और फिर अगला हिस्सा दबने से वो लहूलुहान होकर स्टेयरिंग में ही फंस गया। वहीं केबिन में सो रहा चालक भी घायल गया। सूचना के बाद घण्टों तक खलासी जिंदा रहा और उसी में तड़पता जिंदगी की भीख मांगता रहा। इधर सूचना पाकर तत्काल पहुंची पुलिस ने उसे निकालने का बहुत प्रयास लिया लेकिन अंदर बुरी तरह से फंसे होने के चलते वो नहीं निकल सका। जब तक पुलिस जेसीबी बुलाती, वो दम तोड़ चुका था। मौके पर पहुंची जेसीबी ने किसी तरह से खलासी के शव को बाहर निकाला, इसके बाद पुलिस ने दोनों को सीएचसी पहुंचाया, जहां खलासी को मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पाकर परिजन भी सैदपुर के लिए रोते बिलखते हुए कोतवाली पहुंचे। सोमवार की शाम 4 बजे थाने में तहरीर दी गयी। मृतक 3 भाइयों में बीच का था। परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है। मृतक पत्नी व 2 संतान समेत पूरा परिवार छोड़ गया है।