नंदगंज : दवोपुर में हाईवे पर तेज रफ्तार कार की टक्कर से खाई में उतरा ऑटो, कार भी पलटा, 3 साल की मासूम समेत 10 घायल, रेफर





नंदगंज। थानाक्षेत्र के दवोपुर स्थित हाईवे पर गुरुवार की शाम 3 बजे तेज रफ्तार कार व ऑटो की टक्कर हो गई और ऑटो सड़क के नीचे उतर गई, वहीं कार उसी के बगल में पूरी तरह से पलट गई, जिससे उसके चारो पहिए आसमान देखने लगे। घटना में ऑटो में सवार जहां 8 लोग घायल हो गए, वहीं कार में सवार 2 लोग भी घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। जिसके बाद लोगों ने सभी घायलों को अंदर से निकाला और उन्हें उपचार के लिए न्यू पीएचसी भेजा। जहां हालत गंभीर होने पर सभी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। सदर थानाक्षेत्र के भौरहां गांव निवासी असलम खां का परिवार महाराष्ट्र के नासिक से गुरुवार को आ रहा था। सभी लोग ट्रेन से औड़िहार जंक्शन पर उतरे और वहां उतरकर वो ऑटो से अपने घर जा रहे थे। इस बीच दवोपुर में हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने पीछे से ऑटो को टक्कर मार दी। जिससे जहां ऑटो सड़क से नीचे उतर गया, वहीं कार भी अनियंत्रित होकर पूरी तरह से पलट गई। जिससे ऑटो में सवार एक ही घर की 35 वर्षीय नरगिस पत्नी असलम, 18 वर्षीय तारिक, 15 वर्षीय राजू, 10 वर्षीय तेतर, 5 वर्षीय राजा, 3 साल की आलिया समेत नारी पंचदेवरा निवासी 50 वर्षीय राजेश व सैदपुर निवासिनी 38 वर्षीय रूबी भी घायल हो गई। वहीं कार में सवार लोग भी घायल हो गए। मौके पर जुटे लोगों ने सभी घायलों को अस्पताल भेजा। जहां से रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को थाने भेजा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : ओटीएस योजना का लाभ उठाने के लिए रैली निकालकर ग्रामीणों को किया गया जागरूक
नंदगंज में अवैध रूप से चल रहे मेडिकल स्टोर पर 3 जिलों के ड्रग इंस्पेक्टरों ने छापेमारी कर 2 लाख की दवा पकड़ी, मिली 2 संदिग्ध दवाएं >>