नंदगंज में अवैध रूप से चल रहे मेडिकल स्टोर पर 3 जिलों के ड्रग इंस्पेक्टरों ने छापेमारी कर 2 लाख की दवा पकड़ी, मिली 2 संदिग्ध दवाएं





गाजीपुर। बीते दिनों जन सुनवाई पोर्टल पर की गई शिकायतों के बाद मंडल के सहायक आयुक्त (औषधि) द्वारा गठित की गई टीम ने बुधवार को नंदगंज क्षेत्र में औचक अभियान चलाया। इस दौरान जिले के औषधि निरीक्षक बृजेश मौर्य सहित वाराणसी के जुनाब अली व जौनपुर के चंद्रेश द्विवेदी ने पुलिस के साथ क्षेत्र के मेडिकल स्टोर पर अभियान चलाया। जहां पहाड़पुर चौराहा स्थित बिना लाइसेंस के चल रहे मेधा बाबा मेडिकल स्टोर पर औचक छापेमारी करते हुए मौके से करीब 2 लाख रूपए कीमत की दवाओं को जब्त करते हुए सीज कर दिया गया। बताया कि सीज की गई दवाओं में एक्सपायर हो चुकी दवाएं भी शामिल हैं। वहीं मौके पर मिली दो संदिग्ध दवाओं के नमूने जुटाकर उन्हें जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला भेज दिया गया। जांच की रिपोर्ट आने के बाद आरोपी संचालक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : दवोपुर में हाईवे पर तेज रफ्तार कार की टक्कर से खाई में उतरा ऑटो, कार भी पलटा, 3 साल की मासूम समेत 10 घायल, रेफर
सैदपुर : 17 दिसंबर को गाजीपुर के इन केंद्रों पर होंगी श्री बालकृष्ण यति इंका पर डीएलएड के गणित की रद हुई परीक्षा >>