नंदगंज : ओटीएस योजना का लाभ उठाने के लिए रैली निकालकर ग्रामीणों को किया गया जागरूक





नंदगंज। स्थानीय विद्युत उपकेंद्र के उपखंड अधिकारी संदीप कुमार और अवर अभियंता गजानंद चौधरी के निर्देशन में गुरुवार को बाजार में एकमुश्त समाधान योजना के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को इस योजना के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान कर्मियों ने लाउडस्पीकर से ग्रामीणों को बताया कि इस ओटीएस योजना के तहत उपभोक्ता अपने बकाया बिजली बिलों का भुगतान किश्तों में कर सकते हैं, साथ ही छूट का लाभ भी उठा सकते हैं। इसके साथ ही विद्युत मेगा कैंप का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसमें बिजली से सम्बन्धित सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इस योजना का शुभारम्भ 15 दिसम्बर से होगा। कहा कि इसका लाभ सभी उपभोक्ता आसानी से उठा सकते हैं। रैली में अभिषेक सिंह, प्रदीप कुशवाहा, अजीत कुशवाहा, सलाउद्दीन, दीपक, अरविंद, बृजेश कुमार, महेंद्र, रामशरण, लक्ष्मी पटेल, इरफान, संदीप, अनिल, घनश्याम, निखिल गौतम, श्याम नारायण आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : खुद को एचडीएफसी बैंक का कर्मी बताकर अंदर घुसे दो बदमाशों ने युवती का कार्ड बदला, खाते से उड़ाए 45 हजार
नंदगंज : दवोपुर में हाईवे पर तेज रफ्तार कार की टक्कर से खाई में उतरा ऑटो, कार भी पलटा, 3 साल की मासूम समेत 10 घायल, रेफर >>