नंदगंज : शादी का झांसा देकर 3 साल तक किया दुष्कर्म, फिर अश्लील तस्वीर को किया वायरल, गिरफ्तार


नंदगंज। स्थानीय पुलिस ने युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और फिर उसकी अश्लील तस्वीरों को वायरल करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थानाक्षेत्र के एक गांव निवासिनी युवती को राकेश कुमार पुत्र शिवकुमार निवासी धामूपुर धरवां ने शादी का झांसा देकर अपने जाल में फांस लिया और 3 साल तक दुष्कर्म किया। जब युवती उस पर शादी का दबाव देने लगी तो उसने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए उसकी अश्लील तस्वीरों को इंटरनेट पर वायरल कर दिया था। जिसके बाद युवती द्वारा थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसी मामले में पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी, तभी सूचना के आधार पर उसे पहाड़पुर चौराहे से धर दबोचा और न्यायालय में पेश करते हुए उसे जेल भेज दिया गया।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज